Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedमां से बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने दिलाई मुस्कान

मां से बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने दिलाई मुस्कान

जनविश्वास का प्रतीक बनी महराजगंज पुलिस की यह पहल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संवेदनशीलता, तत्परता और मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए मिशन शक्ति टीम ने उस समय सबका दिल जीत लिया, जब महराजगंज बाजार से लापता हुई 8 वर्षीय साक्षी उर्फ खुशी गुप्ता को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बेटी को गोद में पाकर मां सुनैना की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जहां जनविश्वास को और मजबूत किया, वहीं मिशन शक्ति के उद्देश्यों को भी सार्थक किया।

ये भी पढ़ें – सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला: खत्म हुआ कफाला सिस्टम, 25 लाख भारतीयों को मिलेगी राहत — जानें क्या बदला और कैसे होगा फायदा
थाना कोतवाली क्षेत्र के बिस्मिल नगर वार्ड नं. 22 निवासी श्री गणेश गुप्ता की 8 वर्षीय पुत्री साक्षी उर्फ खुशी गुप्ता अपनी मां सुनैना के साथ महराजगंज बाजार खरीदारी के लिए आई थी। बाजार की भीड़ में अचानक बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई। मां ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। घबराई हुई मां ने तुरंत थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें –गौ रक्षक को गोली मारने का मामला: पुलिस ने 12 घंटे में 3 आरोपी किए गिरफ्तार, एक अब भी फरार

सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम की महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय और आरक्षी प्रदीप प्रजापति हरकत में आ गए। टीम ने बिना समय गंवाए बाजार क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान शुरू किया। सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाते हुए पुलिस टीम ने कुछ ही देर में बच्ची को बलिया नाला के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया।

बच्ची को थाना लाकर उसकी विधिवत पहचान सुनिश्चित करने के बाद मां को सुपुर्द किया गया। अपनी लाडली को देखकर मां की आंखें खुशी से भर आईं और भावुक होकर उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

ये भी पढ़ें –🔥 मुखबिर की सूचना पर कोपागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार

परिजनों ने कहा कि “पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई ने विश्वास को और मजबूत किया है। मिशन शक्ति टीम ने साबित किया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद की मददगार भी है।”

पुलिस विभाग के अनुसार, मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिकाओं, महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए टीम लगातार सक्रिय है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध पर नियंत्रण रखना है, बल्कि हर नागरिक के मन में सुरक्षा का भरोसा जगाना भी है।

इस घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि जब पुलिस मानवीय दृष्टिकोण के साथ काम करे तो हर साक्षी मुस्कान बनकर लौटती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments