
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शनिवार को “नाकाबन्दी चेकिंग अभियान” चलाया गया। शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के समस्त थानों के बार्डर पॉइंट्स पर सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सघन चेकिंग की गई।अभियान का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविन्द कुमार वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया। अभियान के दौरान सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों की निगरानी में पुलिस टीमों ने जिलेभर में 65 स्थानों पर वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की।चेकिंग का उद्देश्य चोरी की गाड़ियों की धरपकड़, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, नाबालिकों द्वारा वाहन संचालन, बिना हेलमेट, नंबर प्लेट व ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालकों पर कार्रवाई करना रहा।
अभियान की मुख्य उपलब्धियाँ:
कुल 2536 व्यक्तियों व 1641 वाहनों की जांच
395 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान, कुल जुर्माना ₹5,20,000
4 वाहन सीज
जनपद पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम रहा, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ हुई। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।