Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला कई को आई चोट

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला कई को आई चोट

लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)लार थाना क्षेत्र के महरौना चौकी जो कि बिहार बार्डर से लगा है यहां पुलिस वाहन जांच कर रही थी तभी बिहार के तरफ से एक मोटर साइकिल गाड़ी आती दिखी जिसपर चार लोग सवार थे । लार पुलिस ने इनको रोका और गाड़ी से संबंधित कागजात की जांच की बात कही जिसपर गाड़ी सवार युवकों द्वारा लार पुलिस पर ही हमला और गाली गलौज शुरू कर दिया गया इस दौरान उपद्रवी युवकों ने एक सिपाही को धक्का देने के बाद उसके साथ मार पीट करने लगे माहौल बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज पहुंचे तो इनके साथ भी हाथा पाई करने लगे तथा लोहे के छड़ और चाकू तक से वार किया जिसमें पुलिस का एक जवान और चौकी इंचार्ज को भी चोट आई ।स्थानीय लोगो की मददत से किसी तरह इन चार उपद्रवियों पर काबू पाया गया और इनको पकड़ कर लार थाने लाया गया । लार थाना क्षेत्र के महरौना चौकी पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्र सिपाही सर्वेश यादव,राजकुमार सरोज समेत अन्य पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे ।इसी बीच एक बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे पुलिस कर्मियों ने इनको रोक कर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया जिसपर बाइक सवार युवक आक्रोशित हो गए और पुलिस कर्मियों से कहा सुनी करने के साथ ही जहां जो मिला उसी को हाथ में लेकर पुलिस पर हमला बोलने लगे । पुलिस के साथ विवाद होता देख ग्रामीण पहुंच गए और बीच बचाव करने के साथ ही इन उपद्रवी युवकों को पकड़ लिया । पुलिस कर्मियों की वर्दी भी इस मार पीट में फट गई लगभग आधे घंटे तक मौके पर अफरातफरी मची रही ।पकड़े गए चारों युवक पड़ोसी प्रांत बिहार के बताए जा रहे है । इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर ने बताया कि पुलिस से उलझने वाले सभी युवकों को स्थानीय लोगो की सहायता से पकड़ कर थाने लाया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments