November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोली मारने वाले चार आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बीते दीपावली की शाम रंगदारी नहीं देने पर सराफा व्यवसायी राजन सोनी को हत्या के नियत से रानीगंज बाजार मे गोली मारने वाले चार आरोपियों में से दो आरोपियों को बैरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दलपतपुर से गुरुवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भगाने के फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि दीपावली के दिन राजन सोनी निवासी भरत छपरा अपने भाई पंकज सोनी के साथ रानीगंज स्थित आभूषण की दुकान बंद कर घर जा रहे थे, कि पहले से घात लगाए बैठे आर्यन सिंह उर्फ कान्हा निवासी तालिबपुर, विशाल सिंह उर्फ भकालु निवासी कोटवा, पीयूष सिंह निवासी तालिबपुर व प्रियांशु वर्मा दे गोली चला दी, और पैसे छिनने का प्रयास किया। गोली राजन सोनी के पैर में लगी, और वह बाल बाल बच गए। उनके भाई द्वारा चारों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, और बताया था कि फरसा गैंग के नाम पर चारों लोग उनसे रंगदारी टैक्स मांग रहे थे। नहीं देने पर उक्त लोगों ने हत्या की नीयत से हमारे भाई के ऊपर गोली चला दी थी। मुखबिर की सूचना पर आर्यन सिंह उर्फ कान्हा सिंह निवासी तालिबपुर, विशाल सिंह उर्फ भकालू निवासी कोटवा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीयूष सिंह और प्रियांशु वर्मा अभी फरार चल रहे हैं। उक्त गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, 2800 रुपये नगद, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। उक्त लोगों के खिलाफ धारा बीएनएन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास के अलावा आर्मसएक्ट व एमबी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों मे से आर्यन के खिलाफ 8 व विशाल के खिलाफ तीन मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी।