
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के निर्देशन थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 219/2018 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित कई वर्षों से फरार चल रहे टाप-टेन 01 वारण्टी पप्पू पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मंगरौडा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट/ अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या- 9 बाराबंकी के आदेश क्रम एस0सी0एन0- 344/20 मु0अ0सं0- 219/2018 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में आल्हनमऊ मोड़ से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी के विरूद्ध गोकशी व गैंगेस्टर एक्ट मे कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान