बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मंगलवार 14.05.2024 को मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर 03 शातिर चोरों उदित कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम माढनमऊ खुर्द थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ, गिरजाशंकर पुत्र रामकिशोर रावत निवासी ग्राम तिन्दवानी थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, व अरविन्द कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम बुद्दू खेड़ा थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ को, नहर पुलिया ग्राम तिन्दवानी थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया। निशांदेही पर कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 222/2024 धारा 41 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण का एक गैंग है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में चोरी की घटनाएं कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल को करीब 02 दिन पूर्व ग्राम भोजपुर थाना सतरिख स्थित खेत से चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 220/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है एवं अन्य मोटर साइकिल को भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर