Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजाली नोट के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जाली नोट के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर रूपईडीहा में सोमवार सुबह एक व्यक्ति को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो उसके पास 72 हजार रुपये बरामद हुआ। पुलिस की जांच में सभी रुपये नकली मिले। जिस पर उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद भारतीय नकली नोट को सीज कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये। वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक राम गोविंद वर्मा, सिपाही आशीष सिंह और भरत सिंह यादव की टीम रविवार आईसीपी मार्ग पर लोगों की जांच कर रही थी।
जांच के दौरान एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास 72000 हजार रुपये भारतीय मिले। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि कुल 500/500 के 144 नोट की जांच की गई तो सभी रुपये नकली मिले। जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद नकली रुपयों को सीज कर दिया गया है। उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिरनपुरवा निवासी कैलाश पुत्र रंगी लाल के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments