कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कोपागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक राज कमल तथा हेड कांस्टेबल रामलवट ने मुखबिर की सूचना पर भदसामानोपुर तिराहा थाना कोपागंज जनपद मऊ से बीएनएस से संबंधित अभियुक्त तारिक अजहर पुत्र रफीउल्लाह (आयु 28 वर्ष), निवासी भदसामानोपुर, थाना कोपागंज, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।