Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedमादक पदार्थ के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

मादक पदार्थ के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सी0एन0 सिन्हा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक की टीमव मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर रंजीत पुत्र सेवकराम निवासी ग्राम महरूपुर मजरे अकनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को, ग्राम बरियारपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 140 ग्राम अवैध स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड़ 14 लाख रूपये) बरामद कर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उससे एक अज्ञात व्यक्ति ने बरामद स्मैक को ग्राहक तक पहुंचाने एवं उसके बदले में रुपये देने की बात कही थी, जिससे वह उस व्यक्ति के बहकावे/लालच में आकर मकबूलपुर से उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर आया था, तथा वह अज्ञात व्यक्ति उसे बरियारपुर के पास छोड़कर ग्राहक को लाने की बात कह कर चला गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के उक्त कथन की भी गहराई से जांच की जा रही है एवं घटना में अन्य व्यक्तियों के संलिप्तता के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments