July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. की जयंती की पूर्व संध्या पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित

विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सदैव भारत देश उनका ऋणी रहेगा-मिन्नत गोरखपुरी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l भारत के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के पूर्व संध्या पर महानगर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दुशाला भेंट करके एवं डॉ. कलाम साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर व्यापारी नेता नवल किशोर नथानी ने कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब पर संपूर्ण भारतवर्ष को गर्व हैl वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी अमीरुन निशा ‘स्वीटी’ ने कहा कि सादा जीवन व्यतीत करने में विश्वास रखते थे, भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति।
गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी साहित्यकार लेखक कवि मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सदैव भारत देश उनका ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी में बताया कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार, पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह,पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्याम देव, क्षेत्रीय अधिकारी कोतवाली अनुराग कुमार सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद फुरकान अंसारी, आशिया सिद्दीकी,जफर, प्रमोद चोखानी आदि मौजूद रहे।