Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू में कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित

डीडीयू में कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित

प्रदेश के छः विश्वविद्यालय हुए शामिल

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित हो रही प्रतियोगियों के क्रम में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में प्रदेश के छः विश्वविद्यालयों के चुने हुए विद्यार्थी कविता लेखन प्रतियोगिता में शामिल हुए। मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फ़ैज़ाबाद, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फ़ैज़ाबाद एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में सरदार पटेल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। देश के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की ज़रूरत है। कुलाधिपति के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में एकता दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में जीत-हार से अधिक सहभागिता महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का समन्वयन नोडल अधिकारी डॉ. कुशल नाथ मिश्रा, संचालन डॉ. मनीष पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिषेक शुक्ला ने किया।
इस दौरान समाजशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. संगीता पाण्डेय, निर्णायक पैनल के डॉ. अभिजीत मिश्रा, डॉ. अखिल मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. विस्मिता पालीवाल, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. सुनील यादव एवं विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments