Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्यालय में कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित

विद्यालय में कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद मुख्यालय के निकट स्थित राज ग्लोबल एकेडमी में बुधवार को कक्षा 3 और 4 के बच्चों के मध्य पाठ्येतर गतिविधियों के क्रम में अंग्रेजी कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कविता वाचन में सभी ने हर्षोल्लास भाग लिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के जज अंशू सिंह एवं अंकित राय ने अभ्यांश सिंह और भानु प्रताप ने प्रथम, देव और उन्नति सिंह को द्वितीय तथा आराध्या यादव और अभी गुप्ता को तृतीय स्थान पर घोषित किया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. डी.पी. सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने अपने संदेश में सभी अध्यापक और प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया।
उप प्रधानाचार्या सोसी जैकब ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर इस तरह के क्रियाकलाप का आयोजन करता रहता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिका मानसी मिश्रा, कल्पना तिवारी, गुंजन चतुर्वेदी, सुश्री तिवारी एवं अध्यापक अनिल तिवारी, वीरेंद्र कुमार अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments