जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्य पद पर कार्यरत कवि एवं आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को भेज दिया है।

हाल ही में हुई उप-निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में उनका नाम सामने आने के बाद से उन पर राजनीतिक और सामाजिक दबाव बढ़ता जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

गौरतलब है कि राजस्थान में बीते कई महीनों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामले लगातार सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के तार कई प्रभावशाली लोगों तक पहुंचे, जिनमें RPSC सदस्य मंजू शर्मा का नाम भी मीडिया और जांच एजेंसियों की चर्चाओं में उभरा।

राजनीतिक गलियारों में इस घटनाक्रम को लेकर हलचल तेज है। विपक्ष ने राज्य सरकार और RPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “जब आयोग के भीतर बैठे जिम्मेदार लोग ही विवादों में फंसे हों तो परीक्षार्थियों का भविष्य सुरक्षित कैसे रहेगा?”

फिलहाल, मंजू शर्मा के इस्तीफ़े पर आधिकारिक प्रतिक्रिया आनी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि राज्यपाल की स्वीकृति के बाद उनका इस्तीफ़ा प्रभावी हो जाएगा।
मंजू शर्मा को साल 2022 में राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किया गया था।
वे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं और उन्हें एक शिक्षाविद् के रूप में पहचाना जाता रहा है।

SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड की जांच अभी जारी है और इस प्रकरण से जुड़े कई लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
प्रतियोगी छात्रों और अभ्यर्थियों ने इस पूरे मामले में पारदर्शी जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।