Friday, January 23, 2026
HomeNewsbeatछोटे व्यापारियों के लिए वरदान बनी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना

छोटे व्यापारियों के लिए वरदान बनी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ, संत कबीर नगर के लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र


संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक लाख से अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी क्रम में संत कबीर नगर जनपद के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में भी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में जल संरक्षण के पारंपरिक संसाधनों की बदहाली: बिहार से सीख ले उत्तर प्रदेश

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पीएम स्वनिधि योजना को छोटे व्यापारियों, रेहड़ी-पटरी दुकानदारों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत पहल बताया।
कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगत जायसवाल, अपर उप जिलाधिकारी एवं परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर कुमार तथा अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती द्वारा प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें – कौशांबी में मां ने बेटे को 95 हजार में बेचा

30 हजार रुपये तक की क्रेडिट लिमिट
कार्यक्रम का संचालन शहर कार्यक्रम प्रबंधक ज्ञानेन्द्र नाथ शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को अधिकतम 30,000 रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी, जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे।
तीन चरणों में मिलेगा ऋण लाभ
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को पहले चरण में 15,000 रुपये, दूसरे चरण में 25,000 रुपये और तीसरे चरण में 50,000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। समय पर ऋण चुकाने पर आगे की राशि पाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

ये भी पढ़ें – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर ABVP ने किया माल्यार्पण

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
लाभार्थियों को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद कार्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नगर निकाय और डूडा कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments