सीतामढ़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और एनडीए के प्रत्याशी के समर्थन में जनसमर्थन मांगा। डुमरा हवाई अड्डा मैदान में उमड़ी भारी भीड़ के बीच पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार में अब कट्टा वालों के लिए कोई जगह नहीं है। यहां के बच्चे रंगदार नहीं, बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद विपक्ष को “65 वोल्ट का झटका” लगा है और जनता का रुझान स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी और एनडीए जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। बिहार की जनता ने फिर से ‘मोदी सरकार’ चुनने का मन बना लिया है।”
ये भी पढ़ें –रोहिणी में भीषण आग से तबाही, रातभर गूँजते रहे सिलेंडर धमाके
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनडीए के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग, निवेश और विकास पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि “नीतीश जी ने टूटे हुए भरोसे को फिर से जोड़ा है।”
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “विपक्ष अपने बच्चों को मंत्री बनाना चाहता है और आपके बच्चों को रंगदार। लेकिन बिहार का हर बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेगा।” उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को विकास की “एबीसी” तक नहीं आती और उनके वादे सिर्फ झूठे हैं।
सीतामढ़ी की यह रैली बिहार चुनाव में एनडीए के लिए जनसमर्थन की एक बड़ी शक्ति के रूप में देखी जा रही है, जहाँ मोदी के भाषण ने जनता में नई ऊर्जा और जोश भर दिया।
