नईदिल्ली एजेंसी। गुजजरात में आज 93 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नेताओं ने आज अपना मतदान किया है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी आज अपना मतदान किया है। लगभग 100 साल की उम्र में हीराबेन मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा। हीराबेन के साथ उनके बेटे और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि गुजरात में जब भी चुनाव होते हैं, हीराबेन अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को ही अपनी मां से मुलाकात किया था। इस दौरान दोनों आपस में बातचीत करते भी दिखाई दे रहे थे।
सोमाभाई मोदी काफी भावुक नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री को थोड़ा आराम करने की भी सलाह दे दी। प्रधानमंत्री मोदी के भाई ने साफ तौर पर कहा कि उनके काम से हम सबको नाज है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र सरकार ने जिस तरीके से काम किया है, उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मतदाताओं में भी एक ही संदेश है कि अपने मत का सही उपयोग किया जाए। देश की उन्नति हो ऐसी पार्टी को वोट किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात को लेकर कहा कि उनको मैंने कहा है कि आप बहुत कड़ी मेहनत करते हैं। थोड़ा आराम किया करो। परिश्रम करते हैं तो सब देखते ही हैं। इस दौरान उनकी आंखें भर आई।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर