Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedपीएम मोदी का गुजरात दौरा: 1,449 घरों और 130 दुकानों का करेंगे...

पीएम मोदी का गुजरात दौरा: 1,449 घरों और 130 दुकानों का करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,449 घरों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम अहमदाबाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में रामापीर टेकरा नामक स्लम क्षेत्र के सेक्टर-3 में आयोजित किया जाएगा। यह परियोजना गुजरात सरकार की स्लम पुनर्वास एवं पुनर्विकास नीति-2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के इन-सीटू स्लम पुनर्विकास घटक के तहत पूरी की गई है।

गुजरात में आवास योजना की प्रगति

बयान में बताया गया कि पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7.64 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 9.66 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 9.07 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को और सशक्त बनाने के लिए नया प्रावधान लागू किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रत्येक घर पर छत-ढलाई स्तर पर 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता राज्य सरकार अपने हिस्से से उपलब्ध कराएगी।

अब तक का लाभ

अब तक 34,759 लाभार्थियों को 173.80 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त करने के छह महीने के भीतर घर का निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

दौरे का उद्देश्य

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल शहरी आवास परियोजनाओं को नई गति देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments