गया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गयाजी में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने रेल सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया—
गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस वैशाली–कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन (यह ट्रेन क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देगी)इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 12,000 लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 4,260 लाभार्थियों को गृह प्रवेश समारोह के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से नए घरों की चाबियाँ सौंपीं।
मोदी के इस दौरे के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास और आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर