
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संसद के मानसून सत्र में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद पुस्तकालय भवन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की अहम बैठक को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा और सांसदों से संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखने की अपील की।
बैठक ऐसे समय में हुई जब विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और इस प्रक्रिया को वापस लेने की माँग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अब बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जनहित के कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन विपक्ष जानबूझकर संसद को ठप करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को साझा करें और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का जवाब जन संवाद से दें।
इस बीच, मंगलवार को संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्यसभा में विपक्ष के शोरगुल के बीच यह संकल्प ध्वनिमत से पारित हो गया, जबकि लोकसभा इसे पहले ही स्वीकृति दे चुकी है।
मणिपुर में लंबे समय से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार का तर्क है कि शांति और स्थायित्व के लिए यह कदम आवश्यक है।
पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में विपक्ष पर साधा निशाना।
संसद में बिहार के एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा।दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार सुबह तक स्थगित।मणिपुर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाया गया।
More Stories
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा
अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग का शहादत दिवस मनाया गया
जिले की रैंकिंग का करेगा ग्रामीण क्षेत्र का स्वच्छता मूल्यांकन