Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedपूर्णिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, नीतीश कुमार ने केंद्र के...

पूर्णिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, नीतीश कुमार ने केंद्र के सहयोग की सराहना – 5 साल में एक करोड़ रोजगार सृजन का ऐलान

पटना।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विकास कार्यों में केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार ने अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ रोजगार सृजित करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष सहायता दी जा रही है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा – “राज्य सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन अब हमें प्रधानमंत्री जी का समर्थन भी मिल रहा है। मैं उन्हें बधाई और धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने बिहार के लिए इतने बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं।”

36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (एक्स) के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, शुभारंभ और उद्घाटन किया गया। इसमें विद्युत, रेलवे, पूर्णिया एयरपोर्ट, आवासन एवं शहरी कार्य, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्र से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं के लाभों का भी वितरण किया गया।

पूर्णिया एयरपोर्ट पर नई सौगात

पूर्णिया हवाई अड्डे पर नए सिविल एनक्लेव के विकास कार्य पूरे होने के साथ ही यहां से विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट से अब पूर्णिया और आसपास के जिलों के लोगों को यात्रा की सुविधा के साथ व्यापारिक लाभ भी मिलेगा।

रेलवे और मखाना उद्योग को नया बल

नई रेल लाइनों और गाड़ियों के परिचालन से यात्रियों को बेहतर और सस्ती यात्रा सुविधा मिलेगी, साथ ही माल ढुलाई भी आसान होगी।
इसके अलावा राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मखाना उत्पादन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और बिहार की पहचान वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

बिहार के विकास को नई गति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन परियोजनाओं को बिहार के विकास के लिए अहम बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments