Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत

प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत

मुंबई।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेशी का समर्थन करके ‘असली कांग्रेसी’ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने का विचार कांग्रेस का था और इसकी नींव महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी।

राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया स्वदेशी का नारा कांग्रेस का है। महात्मा गांधी ने सबसे पहले यह नारा दिया और यह पंडित नेहरू का भी दृष्टिकोण था। अब मोदी जी भी गांधी और नेहरू के रास्ते पर चल पड़े हैं।”

उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद की, जिसमें मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments