नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे सबसे पहला वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की। मतदान से पहले एनडीए सांसदों की एक ब्रेकफास्ट मीटिंग सुबह 9.30 बजे हुई, जिसमें सभी सांसद शामिल हुए।

चुनाव में मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक (विपक्ष) के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। इस चुनाव में लोकसभा के 542 सांसद और राज्यसभा के 239 सांसद, यानी कुल 781 सदस्य वोट डालने के पात्र हैं।

मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव सांसदों के वोट से होता है और यह निर्वाचन आयोग की देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे।

राजनीतिक गलियारों में यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। ऐसे में यह मुकाबला सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।