July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली जिला-स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग लें खिलाड़ी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।उक्त खेलो हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली खेल समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार विकास खण्ड पयागपुर में खेल 31 दिसंबर 2024 को बीआरसी खेल मैदान पुरानी तहसील में आयोजित किया जायेगा उक्त खेल जूनियर (अंडर 16) जूनियर (अंडर 19) सीनियर(ओपन) वर्ग में होंगे। खेलों में एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल कराया जायेगा। विकास खण्ड स्तर के विजेता खिलाड़ी 2,3 व 4 जनवरी को जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। विकास खण्ड पयागपुर के सभी ग्राम पंचायत के इच्छुक खिलाड़ी विकास खण्ड पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी (मोबाइल नं0 9169162341) से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी अपने रजिस्ट्रेशन हेतु 30 दिसंबर तक अवश्य संपर्क कर ले जिससे 31 दिसंबर को सुव्यवस्थित ढंग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सके।