सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया में संपन्न हुई 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता
कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से मिलती है शीर्षता – दीपक जी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री दीपक जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र, इतिहास वही बनाते हैं जो शीर्ष पर होते हैं। यह स्थान केवल कठोर मेहनत, अनुशासन और समर्पण से ही प्राप्त किया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार ने जीवन के हर क्षेत्र में सर्वोच्चता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें खेल जगत भी अहम हिस्सा है। ओलंपिक और एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन इसका प्रमाण हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संभाग निरीक्षक बलिया कन्हैया चौबे, विद्यालय प्रबंधक श्री मुन्नी लाल शर्मा, प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्ध सिंह, प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में 365 खिलाड़ियों ने लिया भाग इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रयागराज, हमीरपुर, कानपुर, झांसी, जालौन, अकबरनगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती सहित विभिन्न जनपदों से आए कुल 365 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के प्रमुख विजेता
कुश्ती प्रतियोगिता – बालक वर्ग अंडर 14: अमित कुशवाहा (35 किग्रा), मोहित यादव (52 किग्रा), अमृतेश निषाद (68 किग्रा), अंशु यादव (75 किग्रा)
अंडर 17: पियुष पांडेय (65 किग्रा), अंकुर पांडेय (110 किग्रा), अरुण कुमार यादव (70 किग्रा)
अन्य विजेता: शिवराज गुर्जर, हर्षित यादव, विशाल यादव, अनुप ठाकुर, दीपांशु, सतीश यादव, अवनीश यादव, शुभम यादव, सत्यम, रोशन यादव, ब्रजेश यादव, आशीष यादव, वीर दुबे, रंजीत यादव, कृष्ण कुमार यादव, सचिन यादव, शुभम कुमार, आकाश गिरी, अनिरुद्ध मौर्य, राजन यादव
कुश्ती प्रतियोगिता – बालिका वर्ग अंडर 17: अनुष्का (43 किग्रा), आकांक्षा गौतम (46 किग्रा), वेदिका पुरोहित (65 किग्रा), सुरक्षा कुशवाहा (73 किग्रा)
अंडर 14: आराध्या सिंह (46 किग्रा), रागिनी ठाकुर (58 किग्रा)अंडर 19: संजना वर्मा (62 किग्रा), वैष्णवी राय (68 किग्रा)
कुराश प्रतियोगिताबाल वर्ग (अंडर 14): श्रेयांश पाल (25 किग्रा)अंडर 17: विष्णु किशोर (40 किग्रा), विवांक (66 किग्रा), उज्जवल द्विवेदी (73 किग्रा), वैष्णवी पाठक (44 किग्रा)अंडर 19: साकृति रावत (44 किग्रा), कार्तिकेय राठौर (45 किग्रा), आकाश सिंह (55 किग्रा)
गोरक्ष प्रांत बना ओवरऑल चैंपियन प्रतियोगिता में पदकों की संख्या के आधार पर गोरक्ष प्रांत (देवरिया, गोरखपुर, बलिया) को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।
समापन समारोह की झलकियाँ:कार्यक्रम की शुरुआत महावीर हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई।कार्यक्रम संचालन अशोक यादव जी ने किया, जबकि मीडिया संयोजन की जिम्मेदारी मनोज कुंदन ने निभाई।
मुख्य रेफरी सुधीर दीक्षित (कानपुर) और रामजनम यादव (खेलो इंडिया) रहे।
प्रतियोगिता की विभिन्न गतिविधियों का समन्वय राकेश वदवार (झांसी) द्वारा किया गया।
समापन पर विद्यालय प्रबंधक श्री मुन्नी लाल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
एफडीआर टेक्नोलॉजी से बनी सड़क पर अधूरी पुलिया, झाड़ी हादसों को दे रही दावत
बनकटा थाना से रुद्रपुर कोतवाली स्थानांतरण पर हेड मुहर्रिर राणा प्रताप सिंह को दी गई सादगीपूर्ण विदाई
दीवार गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल