मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
हाल ही में 12 से 14 जनवरी तक सिंगापुर में आयोजित विन कप ओपन ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तनिष्का वेल्हाळ ने दुनिया भर के 19 छात्रों के बीच क्यूरोगी श्रेणी में स्वर्ण पदक और पूमसे में ब्लैक बेल्ट कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से लगभग 1200 छात्रों ने भाग लिया। साथ ही जयेश ट्रेनिंग क्लासेज के प्रशिक्षकों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विक्रांत देसाई, यश दलवी, स्वप्निल शिंदे, चंदन परिदा ने टीम पूमसे और व्यक्तिगत पूमसे में भाग लेकर विभिन्न समूहों में स्वर्ण पदक जीते हैं। पिछले एक महीने से इन एथलीटों ने इस टूर्नामेंट के लिए प्रतिदिन चार घंटे अभ्यास किया और उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। जयेश वेल्हाळ ने इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी और अगली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण