December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पदक मिलते ही खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे

मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता पदक वितरण समारोह
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी कस्बे के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में संस्था के क्रीड़ा परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज दिनांक 10/02/024 को विजेता, उपविजेता एवं तृतीय विजेता के खिलाड़ियों को पदक देकर मुख्य अतिथि एवं संस्था के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया। जब कि पदक मिलते ही खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।
खेल के अंतिम दिन खेले गए खिलाड़ियों के खेल परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में कबड्डी बालिका वर्ग में वंदना की टीम को स्वर्ण पदक, 5 किलोमीटर बालक वर्ग की दौड़ में रजनीश सिंह को स्वर्ण पदक, बालिका वर्ग ऊंची कूद में वंदना शर्मा को स्वर्ण पदक, प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग के बीच रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में कर्मचारी वर्ग को स्वर्ण पदक, कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के बीच रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में कला संकाय के प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, 100 मीटर की रेस बालिका वर्ग में वंदना शर्मा को स्वर्ण पदक, 100 मी बालक वर्ग की दौड़ में संदीप प्रसाद को स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में वंदना शर्मा को स्वर्ण पदक दिया गया।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि एवं संस्थान के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि ये प्रतिभागी हमारे देश के भविष्य हैं। खिलाड़ी मिट्टी के घड़े के समान हैं इनको प्रशिक्षक जिस आकार में ढालेगा वे उस आकार में ढल जाते हैं। प्रशिक्षक व आचार्य जन इन्हें उत्तम प्रशिक्षण व ज्ञान के माध्यम से शिखर पर पहुंचने का राह दिखाते हैं। खेल हमें अनुशासन सिखाता हैं। जीवन में अनुशासित होना जीवन का अभिन्न हिस्सा है।एक अनुशासित खिलाड़ी खेल में सदैव विजेता रहता है। अनुशासन अपराजित रहने का जुनून प्रतिभागियों में पैदा करता है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास का मार्ग सृजन कराने में काफी सहायक हैं।
अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ द्वारा अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। संस्थान के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन भी किया।
अन्य अतिथियों में राजर्षि टंडन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कनकलता सिंह, मदन मदन मोहन मालवीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राध्यापक उत्कर्ष कुमार राय ने खेल एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा क्रीड़ा प्रभारी कमलेश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी के टीम में सहयोग कर रहे टीम प्रभारी एवं टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रोफेसर कमलेश नारायन मिश्र, प्रो सुधीर शुक्ला , प्रो राम अवतार वर्मा , प्रो मनोज कुमार , डॉ राकेश कुमार , डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी डॉ अमीरलाल डॉ कीर्ति जायसवाल , डॉ शीलेंद्र पाठक , डॉ अंशुमान, डॉ अमन तिवारी , डॉ मनोज कुमार , डॉ रणजीत सिंह , डॉ अभिमन्यु , डॉ महेंद्र मिश्रा , डॉ सुशील कुमार पांडेय , डॉ अवनीत सिंह ,डॉ श्री निवास मिश्र, डॉ धर्मजीत मिश्रा , डॉ दिनेश शर्मा , डॉ मोहिनी सिंह , डॉ शक्ति सिंह, डॉ अरुण , डॉ जय सिंह डॉ शिवशंकर डॉ राधा , डॉ रवि सिंह , डॉ प्रवीण प्रजापति , डॉ श्याम, डॉ ज्ञान प्रकाश , डॉ अमित, डॉ अवध विहारी , डॉ कमलेश कुमार, डॉ संतोष ,शिव प्रसाद , प्रवीण शाही, राजेशधर द्विवेदी, शिव प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।