July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधारोपण और वितरण कार्यक्रम आयोजित

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

रेहरा बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।वन महोत्सव के अवसर पर रामलाल सिंह बालिका इंटर कॉलेज, रेहरा बाजार में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विशेष पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और हरियाली को संरक्षित रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान और रेंजर संतोष कुमार मिश्रा ने पाकड़, पीपल, बरगद सहित कुल 200 पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 500 पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।

ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा, “हरित पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, इनका संरक्षण आवश्यक है।”

कार्यक्रम की अगली कड़ी में हनुमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच पौधों का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. रजत वर्मा और रेंजर संतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को सागौन, शरीफा, पाकड़, पीपल, बरगद, आम, सहजन, बहेड़ा और चकरसिया जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए।

इस मौके पर फॉरेस्टर अमरेश चौधरी, वन दरोगा आशीष सिंह, कैलाश नाथ शुक्ला, वन रक्षक सतेन्द्र यादव सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया।

You may have missed