नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टेकऑफ़ के दौरान American Airlines की फ्लाइट 3023 के एक पहिए में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त विमान में 173 यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक यात्री को धुएं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ अन्य यात्रियों को पैनिक अटैक के चलते मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
बताया जा रहा है कि यह विमान Boeing 737 MAX 8 मॉडल का था, जो टेकऑफ़ की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान फ्लाइट के बाएं पहिए से धुआं उठता दिखा, फिर अचानक उसमें आग लग गई। पायलट और क्रू की सतर्कता से इमरजेंसी प्रक्रिया को तुरंत एक्टिवेट किया गया और यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए विमान से बाहर निकाला गया।
यात्रियों में दहशत, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। धुएं और आग की लपटों के बीच कुछ यात्री खुद ही पैनिक में बाहर की ओर भागने लगे। सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि लोग स्लाइड के ज़रिए तेजी से विमान से नीचे उतर रहे हैं।
Boeing के लिए बढ़ती मुश्किलें
यह हादसा Boeing कंपनी के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले ही Boeing 737 MAX सीरीज को लेकर कंपनी विवादों में घिरी हुई है। इससे पहले भी कई देशों में इस मॉडल को लेकर तकनीकी खराबी और सुरक्षा खामियों की खबरें सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रहे हादसों ने Boeing की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच के आदेश, FAA की टीम सक्रिय
फिलहाल फ्लाइट को टेक्निकल टीम की निगरानी में रखा गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हमारे पायलट्स और क्रू मेंबर्स ने तत्परता से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस दौरान पेश आई असुविधा के लिए हम यात्रियों से खेद प्रकट करते हैं।”
यह हादसा विमानन सुरक्षा पर एक बार फिर चिंता की घंटी है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन Boeing के MAX सीरीज विमान एक बार फिर कठघरे में खड़े हैं। अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और कंपनी इस संकट से कैसे निपटती है।
More Stories
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा