
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य का सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। चुनावी रणभूमि में इस समय दो यात्राएं चर्चा के केंद्र में हैं—कांग्रेस नेता राहुल गांधी का राज्यव्यापी दौरा और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) की ‘बिहार बदलाव यात्रा’।
मंगलवार को रोहतास जिले के चेनारी में आयोजित एक जनसभा में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। PK ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से तीन कारणों से माफी मांगनी चाहिए और जब तक वे यह नहीं करते, तब तक उनकी बिहार यात्रा बंद होनी चाहिए।
PK ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 45 साल के अपने शासन और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले 15 साल के ‘जंगल राज’ के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, “लालू यादव के कार्यकाल में बिहार की कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति बेहद खराब रही। यह सब कांग्रेस के समर्थन से हुआ। कांग्रेस ने जानबूझकर बिहार को पिछड़ा रखा।”
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 1990 के दशक और शुरुआती 2000 के दशक के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। उस समय राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी पर लगातार आलोचना होती रही।
इसी बीच राहुल गांधी भी बिहार में सक्रिय हैं और लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। वे जनता से मिल रहे हैं और भाजपा-एनडीए सरकार पर हमले बोल रहे हैं। कांग्रेस की रणनीति है कि राज्य में अपनी घटती राजनीतिक पकड़ को मजबूत किया जाए और महागठबंधन में अपनी भूमिका को सुदृढ़ किया जाए।
बिहार में चुनावी मुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैचारिक टकराव और आरोप-प्रत्यारोप और तेज होने की संभावना है।