Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनलाडा इंडीकॉम प्राइवेट लिमिटेड की पाइप चोरी

नलाडा इंडीकॉम प्राइवेट लिमिटेड की पाइप चोरी

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के मईल थाना अंतर्गत नरसिंहडार में जल जीवन मिशन के तहत पाइप गांवों लग रहे हैं। जिससे कि लोगों को शुद्ध जल की व्यवस्था की जा सके। जिसमें पाइपों की चोरी का मामला सामने आया है। पाइप लगा रही कंपनी ने 112 नंबर को बुलाकर आरोपी के दरवाजे से पाइप बरामद किया और उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाने में लिखवाई।
नलाड़ा इंडीकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पाइप बिछाए जा रहे हैं। इन पाइपों के द्वारा शुद्ध पेय जल की व्यवस्था गांव में किया जाना है। लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। और इस कंपनी की पाइपों को चोरी कर अपने घर उठा ले जा रहे हैं। इस मामले पर तहरीर मईल थाना प्रभारी को नलाड़ा इंडीकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया है।
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत नरसिंहडार बांगर में पाइपलाइन का कार्य कराया जा रहा है। जो कि पाइप प्राथमिक विद्यालय के पास रखा था, इस गांव का निवासी अनिल यादव s/o रमेश यादव के द्वारा चोरी किया गया है। जल जीवन मिशन के कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए मईल थाना प्रभारी को तहरीर दिया है।
जे ई का कहना है कि सभी पाइप आरोपी के घर पर मिले हैं। जिसमें मईल थाने को तहरी दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments