February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगामी 13 जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

लोक अदालत में होगा वादो का निस्तारण

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर सचिव,  जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर विमल प्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद न्यायालय बलरामपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनपद न्यायालय में विचाराधीन दीवानी मामलें, पिटी अफेन्स, उत्तराधिकार मामलें, एम०वी०एक्ट, जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम आदि के मामलों का निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थायी लोक अदालत में विचाराधीन मामलें, परिवार न्यायालय में विचाराधीन पारिवारिक मामलें, न्यायालय एम०ए०सी०टी० में विचाराधीन मामलें तथा उपभोक्ता फोरम में विचाराधीन मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा तथा बाह्य स्थित दीवानी न्यायालय उतरौला व ग्राम न्यायालय तुलसीपुर में विचाराधीन मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा तथा जनपद न्यायालय के प्रांगण में बैंक वसूली के मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा । इसके अतिरिक्त राजस्व मामलों का निस्तारण सभी संबंधित राजस्व न्यायालयों द्वारा किया जायेगा। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आगामी दिनांक 13-07-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।