July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीर्थयात्रियों की बसें आपस में टकराईं, 10 श्रद्धालु घायल अमरनाथ यात्रा के दौरान कुलगाम में बड़ा हादसा टला

जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क), जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। अमरनाथ आधार शिविर की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों के काफिले की तीन बसें खुदवानी इलाके के टचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालु घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों का यह काफिला अमरनाथ यात्रा मार्ग पर अग्रसर था, तभी एक मोड़ पर बसों के बीच अचानक टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुलगाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यातायात प्रभावित, जांच जारी

हादसे के कारण कुछ समय के लिए अमरनाथ यात्रा मार्ग पर यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई। कुलगाम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बस चालकों की लापरवाही या ब्रेक फेल होने की वजह से यह टक्कर हुई हो सकती है।

प्रशासन सतर्क, श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील

प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से संयम बरतने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काफिलों की गति और अनुशासन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरतता है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं न केवल तीर्थयात्रियों के लिए जोखिम पैदा करती हैं, बल्कि यात्रा व्यवस्था की गंभीरता को भी उजागर करती हैं।