

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाजीपुर में एक विद्यालय के निकट रविवार की भोर में करीब चार बजे अचानक सड़क पर आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। संयोग ठीक रहा कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चालक सुरक्षित बच गया।
देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र निवासी चालक नागेंद्र यादव प्रतिदिन बिहार प्रांत के सीवान के गुठनी से जनपद कुशीनगर में, दूध सप्लाई करता है। वह तमकुहीराज – समऊर मार्ग के उक्त स्थान पर पहुंचा था कि अचानक एक नीलगाय सड़क पार करने लगी। उसे बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क के किनारे पेड़ से जा भिड़ी। दुर्घटना में उक्त पिकअप गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चालक सुरक्षित बच गया। चालक ने घटना की लिखित जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में एसएचओ अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी है, विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।
More Stories
दिल्ली, मुंबई, गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ और बारिश का संकट
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बीजापुर में IED विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन घायल
राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन: गया में जनसभा, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस