Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकाउंसिल में पंजीकरण के लिए फार्मासिस्टों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी :...

काउंसिल में पंजीकरण के लिए फार्मासिस्टों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी : प्रमोद त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के सदस्य चुने गए प्रमोद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव नतीजे आ चुके है। इसमे डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व वाले पैनल की भारी मतों से जीत हुई है।जनपद के खाते में भी एक पद आया है।फार्मासिस्ट प्रमोद त्रिपाठी ने सदस्य पद के लिए ताल ठोंका था।बुधवार देर रात आए परिणाम चौकाने वाले थे।प्रदेश भर के फार्मासिस्ट ने एक तरफा वोट करते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला वाले पैनल को भारी मतों से जीत दर्ज की है।जनपद निवासी फार्मासिस्ट प्रमोद त्रिपाठी के उत्तर प्रदेश फार्मेसी कॉउंसिल के सदस्य बनने पर शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया व व्यक्तिगत तौर से बधाइयां प्रेषित की है।संवाददाता से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल को वो पारदर्शी बनाएंगे।उनके कार्यकाल में काउंसिल में पंजीकरण के लिए फार्मासिस्टों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।उल्लेखनीय हो कि फार्मेसी कॉउंसिल के छह सदस्यों के चुनाव के लिए दो से नौ मई तक नामांकन की प्रक्रिया चली। 18 मई नाम वापसी थी। दो जून से पहली सितंबर तक फार्मेसी काउंसिल द्वारा 92500 मतदाता को पंजीकृत डाक से मतपत्र भेजे गये। 22 सितंबर तक मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर उसे वापस फार्मेसी काउंसिल भेजे गये। कुल 41038 मतपत्र की गणना हुई। सबसे ज्यादा मत संदीप बडोला को 19074 प्राप्त हुए जबकि प्रमोद त्रिपाठी को 18160 मत मिले। चुनाव अधिकारी डॉ. निरुपमा दीक्षित ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments