Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedसंरक्षा अभियान चलाकर लोगो को किया गया जागरूक

संरक्षा अभियान चलाकर लोगो को किया गया जागरूक

समपारो को पार करने में बरते सावधानी

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल के नेतृत्व में संरक्षा विभाग द्वारा वाराणसी – बनारस रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या-2A Spl पर विशेष संरक्षा अभियान चलाकर, सड़क उपयोगकर्ताओं को संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । रेलवे ट्रैक पार करने से सम्बंधित सावधानियों जैसे ट्रेन के आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए सही गेयर पर वाहन चलाने,रेलवे क्रासिंग से गुजरते समय ध्वनि विस्तारकों एवं ईयरफोन के प्रयोग नही करने तथा सुरक्षा नियमों की अनदेखी से होने वाले गंभीर परिणामो के विषय में अवगत कराकर जागरूक किया । इस दौरान ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपारों को पार करने में सावधानी बरतें‘, ‘समपारों के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न जांये‘ तथा ‘समपार खोलने के लिये गेटमैन पर अनर्गल दबाव नहीं बनाने के बारे में समझाया गया । सेफ्टी काउंसलरों विजय यादव, उपेन्द्र तिवारी, शशांक शर्मा एवं विकास भारती द्वारा अभियान चलाकर सड़क उपयोगकर्ताओं को (१-रुकिए २-देखिये ३-तब जाईये स्लोगन के साथ) जागरूक किया साथ ही सड़क उपयोगकर्ताओं को 100 पम्प्लेट,100 संरक्षा बैग और 200 संरक्षा डायरी वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments