Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलो वोल्टेज विधुत सप्लाई से जूझ रहे लोगो ने दिया ज्ञापन

लो वोल्टेज विधुत सप्लाई से जूझ रहे लोगो ने दिया ज्ञापन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर के संस्कृत पाठशाला रोड के निवासी संजय गौण ने अन्य मुहल्ले के लोगो के साथ सलेमपुर विधुत विभाग के अधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया और समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया ।मुहल्ले वासियों के अनुसार इस मुहल्ले में विधुत की सप्लाई तहसील फिटर से है जो मोती महल संत तुलसी मार्ग से होकर पाठशाला रोड तक आती है घर और दुकान लेकर 100 कनेक्शन है इसी में दो मोबाइल टावर लगा हुआ है ।जब से इस मुहल्ले में विधुत सप्लाई शुरू हुई तब से पाठशाला रोड में एक ही फेश चला आ रहा है इस मुहल्ले के लोग बिजली लो की समस्या से जूझ रहे है। इस मुहल्ले में विधुत सप्लाई ऐसी थी की बस पंखा हिल रहा था रात विधुत विभाग के के कर्मचारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन लो विधुत की समस्या का समाधान नहीं हो सका भीषण गर्मी में पाठशाला रोड के लोग काफी परेशान है। मुहाले वासियों ने संजय गौण के नेतृत्व में संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान ,राहुल गुप्ता ,अभिषेक उर्फ शिबू मिश्रा ,विजय गुप्ता ,अग्निवेश विश्वकर्मा,आरजू बरनवाल,अनुराग यादव,डॉक्टर आर के कुशवाहा,अमित रौनियायार,ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा ,अरुण यादव , राजू गोंड, असलम अंसारी,विकास रौनियार,भीम गुप्ता,साजिदा खातून, श्यामानंद मिश्रा,इरफान ,माधुरी देवी ,राधा कृष्ण जायसवाल, अजय जायसवाल,सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments