Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचोरों की आमद जान रात भर जागते रहे लोग

चोरों की आमद जान रात भर जागते रहे लोग

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में गुरुवार की दोपहर को ही चोरों के आने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण चिंतित हो उठे।देर रात को उठे चोर-चोर के शोर के बाद लोग दहशत में आ गये, जिसके बाद कुछ उत्साही युवा लाठी-डंडा लेकर सरेह में दौड़ पड़े।ऐसे में जहाँ ग्रामीण दहशत में जागकर रात बिता रहे हैं वहीं तुर्कपट्टी पुलिस ऐसी घटनाओं को अफवाह बता रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर डिग्री चौराहा स्थित एक स्कूल के छात्र से लग्जरी वाहन सवार बात कर रहे एक अनजान शख्स को देख राहगीर उसे बच्चा चोर होने के शक में शोर मचाने लगे, जिसके बाद वह अनजान शख्स तत्काल वाहन में बैठ कर फरार हो गया।इस घटना को बीते अभी चार घण्टा हुआ था कि शाम साढ़े सात बजे फुरसतपुर गाँव के पश्चिम घर बनाये बनाये सुखल के परिवार द्वारा सरेह में चोरों के आमद और टार्च जलाये जाते कुछ संद्धिग्ध को देखे जाने की बात क्षेत्र में फैलते ही लोगों के रातों की नींद उड़ गयी।इसी रात ग्यारह बजे ग्राम महासोंन के बगीचे में कुछ संद्धिग्ध लोग देख ग्रामीणों ने 112 नम्बर को फोन कर बुलाया।पीआरवी के पहुँचने के पूर्व ही काफी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर सरेह में निकल पड़े नतीजन चोर ग्राम रावतपार,डिग्री,बसडीला पाण्डेय,बेलवा बुजुर्ग,महासोंन झनकौल व फ़ुरसतपुर के बीच सैंकड़ों एकड़ में फैले चँवर से होकर कहीं गायब हो छिप गये।अपनी जान-,माल की सुरक्षा को लेकर लोग पूरी रात परेशान दिखे।मजे की बात है कि करीब एक दर्जन गाँवों के परेशान लोग पूरी रात जागते रहो की आवाज बुलंद किये लेकिन हल्का का कोई सिपाही तक कहीं नहीं दिखा।इस समय पूरे क्षेत्र में बेखौफ चोरों का कारनामा तथा पुलिस की नाकामी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।इस सम्बंध में एसओ संजय कुमार ने कहा कि दो तीन-चोरी की घटनायें हुयी हैं।पुलिस शीघ्र उनका अनावरण करेगी।चोरों को लेकर भ्रामकता फैलायी जा रही है।पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments