October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईएमटी,चालक व आशा ने मिलकर एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

सुरक्षित प्रसव होने के बाद अधिकारियों ने एम्बुलेंस कर्मियों की जमकर किए सराहना

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचरहियां निवासी गौतम की 24 वर्षीय पत्नी बबीता को गुरुवार की रात्रि लगभग 10 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने गांव निवासी आशा पुनिता को इसकी जानकारी दिया आशा ने तत्काल 102 पर फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे ईएमटी धवल कुमार व पायलट हरेन्द्र यादव ने महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और सीएचसी रतनपुर के लिए निकल दिए रास्ते में पडियाताल मंदिर के पास महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगा तो ईएमटी ने एम्बुलेंस को किनारे लगा कर ईआर सीपी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार आशा की सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है।