July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाथरस घटना पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बड़हलगंज(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम में हुई हृदय विदारक घटना में दिवंगत हुए सौ से अधिक लोगों की आत्म की शांति के लिए नगर पंचायत कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बुधवार को नगर पंचायत के स्व० विश्वनाथ प्रसाद उमर हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हाथरस में हुई घटना को लेकर सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि हाथरस में हुई घटना काफी दुखद है,उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में सभासद वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, राकेश राय, राजीव मिश्रा, दीपक गौंड, ऋषि कुमार, जितेंद्र पासवान, अमूल्य चतुर्वेदी, संजय सोनकर, रवि साहनी, रामदास मद्धेशिया, श्रीप्रकाश सोनी, कृष्णा गुप्ता, सुरेश उमर, हरिकेश यादव, आरके तिवारी, पंकज पांडेय, रचित उमर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।