April 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिल्ली की जनता सब देख रही है-धामी

नयी दिल्ली एजेंसी।राज्य चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार आज 2 दिसंबर शाम 5 बजे से प्रचार पर पूरी तरह रोक होगी। त्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पार्टी के लिए शाहदरा में रोड शो किया। उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी में बहुत काम किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार बढ़ाया है और उनके मंत्री जेल में बंद हैं। दिल्ली की जनता यह सब देख रही है।

4 तारीख का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो भारतीय जनता पार्टी को वोट दे सकें क्योंकि बीजेपी ने नगर निगम में अच्छा काम किया है तो वहीं केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है,उनके मंत्री जेलों में बंद हैं,वहीं केजरीवाल जी भी चिंतित हैं कि कहीं इसमें उनका भी नाम न आ जाए।

वहीं इस बार भी बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पार्टी के दिग्गज नेताओं के रोड शो से की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करते दिखे। उसी क्रम में उत्तराखंड के सीएम धामी को भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया।