Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedयूसीजी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोगों ने दी बधाई

यूसीजी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोगों ने दी बधाई

बघौचघाट/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड पथरदेवा के ग्राम पंचायत बसडीला मैनुद्दीन निवासी नज्म उस साकिब पुत्र डा जाकिर हुसैन ने यूजीसी द्वारा आयोजित जबनेशनल एलिजिबल टेस्ट में अंग्रेजी विषय में सफलता प्राप्त किया है।उन्होंने सफलता के लिए अपने पिता डा जाकिर हुसैन को मुख्य मार्ग दर्शक बताया।साकिब ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय से बीए व एमए उत्तीर्ण किया। वर्तमान में साकिब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद में रिसर्च एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं। नेट में सफलता के बाद साकिब असिस्टेंट प्रोफेसर पद में नियुक्ति के योग्य हो गए है।इस सफलता पर उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर हिजाब खातून, डॉ शाकिर अली, मु जमशेद आलम,इरशाद अहमद,फखरुद्दीन अली, शादाब अख्तर,निदा हुसैन, बैजनाथ शर्मा,रामबिलास यादव,भैरव यादव,महावीर प्रसाद,बसरेआलम,नौबहार , मुहम्मद जान आलम, एतसाम, अब्दुल कादिर,शम्स तबरेज,फैसल आदि ने बधाईयां दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments