November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक पक्षीय कार्यवाही से पुलिस से लोगो का उठ रहा विश्वास

अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को चरितार्थ करते दिख रही:बनकटा पुलिस

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) यह एक ताजा एवं अनोखा मामला जो सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा थाना के अंतर्गत आने वाले इंगुरी सराय ग्राम पंचायत के निवासी का बताया जा रहा है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक स्थानीय बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी सराय ग्राम सभा के इंगुरी सराय गांव में दो पट्टीदारों में आपसी बटवारे को ले कर पुराना विवाद चला आ रहा था कि इसी बीच ही पट्टीदारों के द्वारा चोरी छिपे शिसम के पेड़ को काट लिए जाने की घटना को अंजाम दे दिया गया है। पीड़ित ने बताया है। कि जब वह बनकटा थाने में अपनी बात रखने एवं करवाई के लिए दरख्वास्त दिया तब थाने के लोगों के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न कर हम पीड़ित को ही धारा 151 के तहत मुकदमा कायम कर चालान कर दिया गया है। वहीं पीड़ित का कहना है कि हमारे उपर पुलिस द्वारा एक तरफा एवं अन्याय पूर्ण कार्य वाही किया गया है। जो
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
मुहावरे को सटीक रूप से चरितार्थ कर रहा है। मामला इंगुरी गांव के निवासी योगेंद्र सिंह का है जो कि पुलिस को पत्र देकर न्याय की उम्मीद पाले बैठे थे किन्तु पट्टीदारों की पुलिसिया सेटिंग के खुद ही शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है पुराने जमीनी विवाद में एसडीएम न्यायालय भाटपार रानी में वाद दाखिल किया गया है। जबकि इस दौरान ही उक्त लोग रात में चोरी छिपे पेड़ काट लिए हैं । आप को बताते चलें की इसके पूर्व में भी कुछ इसी प्रकार का एक मामला भडसर ग्राम सभा का थाना प्रभारी बनकटा,उपजिलाधिकारी भाटपार रानी दोनों ही के संज्ञान में होते हुए वहां भी रात के अंधेरे में ही सरकारी चक मार्ग 7 डिसमिल के भूमिधर को करीब 13 डिसमिल जमीन पर अवैध निर्माण करा दिया गया है। वहीं जबसे वर्तमान उप जिलाधिकारी भाटपार रानी एवं थाना प्रभारी बनकटा आए हैं क्षेत्र के हर वे विवादित मामले जिसमें पूर्व के उप जिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी यथा इस्थीति बना कर शांति कायम रखने का काम कर रहे थे। अब ऐसे मामलों में भी प्रशासन द्वारा मनमानी रूप से एक पक्क्छीय कार्यवाही होने लगी है जो आम जनता में वर्तमान समय में तरह तरह के चर्चा को बल देने लगा है।
फिर भी यहां के जन प्रतिनिधि मस्त एवं जनता त्रस्त दिख रही है जिसकी कोई सुनने वाला नहीं है।वैसे सत्ता के लोग तो राम राज्य होने का दावा करते हैं। किन्तु यहां इसके उल्टा ही सब कुछ दिख रहा है।