देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक आयुक्त (खाद्य)- II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि जनपद देवरिया के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य पदार्थों के नमूनें संग्रहित कर जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ०प्र०, झाँसी / लखनऊ प्रेषित किये गये थे, जाँच के पश्चात् खाद्य पदार्थों में मिलावट की पुष्टि खाद्य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / न्याय निर्णायक अधिकारी, देवरिया के न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव न्याय निर्णायक अधिकारी, देवरिया के न्यायालय द्वारा सम्यक विचारोपरान्त 11 वादों पर रू० 410000/- ( चार लाख दस हजार रूपये मात्र) के अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अर्थदण्ड समय से जमा न किये जाने पर आर०सी० के माध्यम से वसूली की जायेगी।
अर्थदण्ड अधिरोपित 11 खाद्य कारोबारकर्ताओ के विवरण में उन्होंने बताया है कि दुर्गा दत्त पुत्र घनश्यामदास, निवासी-म०सं०-34 बांस देवरिया, पो०-देवरिया सदर थाना कोतवाली देवरिया, विनोद कुमार चौरसिया पुत्र रामजी चौरसिया, निवासी-निकट छोटा ढ़ाला भिखमपुर रोड देवरिया, भरत सिंह पुत्र स्व0 राम आसरे सिंह, ग्रा०-बलुईगाढ़ा, पो०- भउआपार, थाना-बेलीपार, जनपद-गोरखपुर, भरत सिंह पुत्र स्व0 राम आसरे सिंह, ग्रा०-बलुईगाढ़ा, पो०-भउठनापार, थाना-बेलीपार, जनपद-गोरखपुर, आनन्द कुमार गुप्ता पुत्र परमेश्वर लाल गुप्ता, निवासी-राघवनगर निकट एल0आई0सी0 आफिस देवरिया, राजन कुमार मद्धेशिया पुत्र स्व0 प्रभु मद्धेशिया, निवासी-म0सं0-148 वार्ड नं0-3 सोहनपुर, पो०-सोहनपुर, जनपद- देवरिया, विजय यादव पुत्र कतवारू यादव, निवासी-पिपरापुरूषोत्तम, पो०- बरडीहादल, थाना-मदनपुर, जनपद- देवरिया, रामनिवास जायसवाल पुत्र पृथ्वीचन्द जायसवाल, निवासी-गुदरी बाजार भाटपार रानी, जनपद- देवरिया, सुखई यादव पुत्र उत्तम यादव, निवासी-ग्रा०- कुसम्हा टोला भट्ठा, पो०- बरडीहादल, थाना- रूद्रपुर, जनपद देवरिया, देवदत्त मद्धेशिया पुत्र खूबलाल मद्धेशिया, निवासी-ग्रा०- बलियवा, पो०- बलियवा, थाना-रामपुर कारखाना, जनपद- देवरिया, विनय कुमार मौर्या पुत्र विन्ध्येश्वरी प्रसाद, निवासी-इसरी गुलजार चुड़ा गली प्रतापपुर रोड भटनी, जनपद-देवरिया पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती