
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन जी महाराज देवरिया जिले के भुजौली कॉलोनी में पहुंचे जहां पर उनके भक्तगणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। वही पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं और प्रशंसा करता हूं क्योंकि उन्होंने लव जेहाद पर एक कठोर कानून बनाया है।एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां लव है वहां जिहाद नहीं हो सकता और जहां जिहाद है वहां लव हो ही नहीं सकता।यूपी में जो लव जिहाद का फैसला आया है वह स्वागत करने के योग्य है क्योंकि कोई भी धर्म ग्रंथ झूठ बोलने की इजाजत नहीं देता और झूठ बोलकर रिश्ता बनाना ठीक नहीं है।वही शिवपाल यादव पर तंज करते हुए कहा कि जिसके नाम में शिव है उन्हें तो विषपान करना ही पड़ेगा। शिवपाल यादव को इस बार अपनी पार्टी से कई उम्मीदें थी जो पूरी नहीं हुई । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज की कांग्रेस महात्मा गांधी के विचारो वाली कांग्रेस नही रही अब की कांग्रेस जिन्ना के विचारो की कांग्रेस हो गई है ।कांग्रेस का इस लोकसभा चुनाव में ग्राफ बढ़ा के सवाल पर उन्होंने कहा की अली बाबा चालीस चोर की कहानी को सिद्ध करने के बाद भी कांग्रेस दो सौ कुछ सीटो पर सिमट गई जहा सभी चोर एक साथ मिलकर चुनाव मैदान में थे वही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाया है जो नेहरू जी के बाद पहली बार किसी ने किया है ।इसके बाद भी लोगो का ये कहना की कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है क्या ठीक है ।यदि इसे ग्राफ बढ़ना कहेंगे तो 2029 में भी ऐसे ही कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा रहे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम