December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क की दुर्दशा के चलते राहगीर परेशान

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)24 सितम्बर..

मनकापुर मार्ग से महुवा माधो जाने वाली सड़क की हालत काफी बदहाल है। यह सड़क महुवा माधो होते हुए गोंडा जाने वाली मार्ग को जोड़ती है।इस सड़क से होकर दर्जनों गांवों के बाशिंदों का आवागमन रहता है।वर्तमान समय में सड़क की पेंटिंग उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिसके चलते मोटर साइकिल चालक गिरकर आए दिन चोटहिल हो रहे।ग्रामीणों का कहना है कि आसपास गांव के लोग अपनी जरूरतों के लिए इसी सड़कों से होकर आना जाना होता है सड़क की दुर्दशा के चलते राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

संवादाता बलरामपुर…