July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गड्ढों के वजह से सड़क पर राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल

1 माह पूर्व ही बजट की मांग की

गयी है-अधिशासी अभियंता

दवरिया (राष्ट्र की परम्परा) नगर पालिका परिषद देवरिया वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत शहर के चकियाॅ ढाला से नहर और भीखमपुर रोड जोड़ती हुई पी डब्लू डी की सड़क का बहुत बुरा हाल है। आप को बता दें कि बिना बरसात के उक्त सड़क पर चलना दूभर था कि एक कहानी “”नीम चढ़ा करेला ” को चरितार्थ कर रहा बरसात से हुए जलजमाव से किसी को उक्त सड़क पर गिरने तो किसी के घायल होने के साथ आये दिन कपड़े खराब होने के एक दूसरे पर दोष देते मार पीट होने की घटना आम हो गई है।

इस सड़क पर समस्या अक्सर बनी रहती है जिससे आम जनमानस का चलना भी दुर्लभ है। सड़कों का यह बुरा हाल दुर्घटना को दावत देती हैं। अक्सर देखा जाता है कि वहां से गुजर रहे राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। तथा गंदे पानी वह बरसात के पानी के निकलने की समुचित व्यवस्था भी नहीं उपलब्ध है वहां के लोगों से पूछा गया तो यह बताते हैं कि न अधिकारियों के पास लिखित कई बार शिकायत की गई है । इस क्षेत्र व वार्ड नंबर 3 के सभासद से पूछने पर कहा जाता है कि नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा कोई फंड अभी नहीं आया है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है की जनप्रतिनिधियों को यह भी पता नहीं है की किस विभाग की सड़क है कहा से बात करने से मामले का समाधान होगा। जिसकी वजह से किसी भी नए कार्यों को कराने की अनुमति नहीं है ,आप को बता दे कि की यह मंशा दर्शाती है कि शासन द्वारा निर्देशित 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगे। शासन की इस मंशा को नगर पालिका परिषद या सम्बंधित विभाग क्या कार्यवाही कर 3 साल से उपजी समस्या का निराकरण कर पाती है कि नही या देवरिया के नेताओं की नीरसता को ठेंगा दिखाती सड़क का हालत
उक्त संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से बात हुई उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए शासन को विगत 1 माह पूर्व ही बजट के लिए स्वीकृत की मांग की गई है और जब बजट उपलब्ध होगा तो इस परियोजना पर कार्य किया जाएगा।

तीन साल पूर्व की जीवन जीने की आदी जनता फिलहाल इस जलजमाव गढ्ढा युक्त सड़क पर चलती रहे।जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा शासन की खामियों के चलते सड़क की स्थिति जैसे कि तैसी बनी रहने वाली हैं।