Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्र एवं दशहरा पर्व को शकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में आमजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल सजाने वाले आयोजक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार पीके मिश्रा ने सभी लोगों से शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए आगामी त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। बैठक में थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि सभी आयोजक कोई नई परम्परा की शुरुआत नहीं करेंगे,शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन करेंगे।सभी आयोजक वॉलिंटियर नियुक्त कर लेंगे , जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। पंडाल के आसपास साफ सफाई एवं बिजली व्यवस्था को सुचार रूप से व्यवस्थित करेंगे।कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें एवं क्षेत्र के किसी भी अवांछित तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को देंगे। एवं अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक लालजी ,बलराम सिंह ,वीरेंद्र कुमार ,दीवान दयानंद उपाध्याय, कांस्टेबल मुंशी रजनीकांत राय ,विनोद यादव ,रामगोपाल सिंह ,अजीत सिंह ,महेश यादव ,राजीव कुमार ,सुभाष यादव ,कुंवर राय, सरोज मिश्रा, सोनू जायसवाल ,माहीवाल जायसवाल ,अरविंद चौहान ,विकास जायसवाल, राजकुमार जायसवाल ,संदीप यादव ,दीपक कुशवाहा , श्रीकांत यादव ,मिथिलेश यादव ,शेषनाथ यादव ,मनोज जायसवाल ,रमेश शाह ,बालेंद्र कुशवाहा ,चंदन प्रसाद, दीपक कुशवाहा समेत आयोजन एवं डीजे संचालक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments