Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedपीस कमेटी की बैठक पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में

पीस कमेटी की बैठक पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में

सिकंदरपुर बलिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में आगामी त्यौहार सरस्वती पूजा के सम्बंध में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने कहा कि सिकंदरपुर में जालपा कल्पा की धरती पर आपसी सौहार्द बनाकर पूजा में भाग ले एक दूसरे का सहयोग करें, वहीं थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है कानून से खिलवाड़ करने को किसी की इजाजत नहीं दी जाएगी, पुलिस की नजर आगामी त्यौहार को देखते हुए चारों तरफ है। आप लोग पहले जैसे त्यौहार मनाया है वैसे त्यौहार मनाये। इस दौरान आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के तरफ से सुनील कुमार लिपिक उपस्थित थे। लोगों ने अपनी अपनी शिकायतो को दर्ज कराया, जिस पर उन्होंने कहा कि तत्काल आप लोगों की समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत साहित्य ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे और सब लोगों ने आश्वासन दिया की त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। पुलिस चौकी कस्बा सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी व थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments