
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ईद-उल-अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित, अमन और सौहार्द बनाए रखने की अपील। आगामी पावन पर्व ईद-उल-अजहा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधि, मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा को पूरी अकीदत व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा, लेकिन त्योहार मनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी की स्वतंत्रता या धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने साफ किया कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक में बिजली, साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, और कुर्बानी के निर्धारित स्थानों को लेकर भी चर्चा हुई। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं, जिन पर अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया।
अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी से आपसी सहयोग और समझदारी के साथ त्योहार मनाने की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग देने को तैयार है। उपस्थित लोगों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जमील खान,आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव साझा किया। बैठक में जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी मोहम्मद वसीम बेग, मौलाना जहीरुद्दीन, शरफुद्दीन हशमती, कमर सिद्दीकी, मुफ्ती इब्राहिम, प्रधान परसरामपुर डा रानू, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु पोर्टल 20 अगस्त तक खुला रहेगा
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच और कार्रवाई तेज
पत्रकार के बाद तहसीलदार ने दी पेशकार को गाली