Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोहर्रम को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मोहर्रम को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न


त्योहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) दिशा श्रीवास्तव ने की।एसडीएम ने कहा कि मोहर्रम समेत सभी त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक एकता के प्रतीक होते हैं। ऐसे आयोजनों में किसी प्रकार की अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचित करें। सीओ दीपक शुक्ल ने कहा कि मोहर्रम के दौरान ताजिया और जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद स्थापित कर दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहार में व्यवधान डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और गणमान्य लोगों के प्रति आभार जताते हुए लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।बैठक में पूर्व प्रधान फजरूल रहमान, अशलम भाई, मेराज, अफजल, सहवाज, जैनूल अख्तर, मंजूर आलम, प्रदीप यादव, प्रधान जैनूल आबदीन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments